दाऊदी बोहरा समुदाय के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कल बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से ढाका में उनके कार्यालय में मुलाकात की। बांग्लादेश में बोहरा समुदाय के अध्यक्ष क़ैद जौहर उज्जैनवाला ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
दाऊदी बोहरा समुदाय के अनुयायी पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में इस समुदाय के अनुयायियों की संख्या लगभग 1200 है। वे मुख्य रूप से चटगांव और पुराने ढाका में रहते हैं।