मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 18, 2024 7:27 पूर्वाह्न

printer

झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने के बाद चालक निजी वाहनों पर बैनर या बोर्ड नहीं लगा सकेंगे

झारखंड में विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने के बाद निजी वाहनों पर बैनर या बोर्ड लगाने पर रोक रहेगी। राज्‍य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि जिला अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि 14 हजार 218 मतदान केंद्रों में से 31 बूथों पर शाम 4 बजे और बाकी बूथों पर शाम 5 बजे प्रचार खत्म हो जाएग।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य के विभिन्न हिस्सों से तलाशी अभियान के दौरान एक अरब 96 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर अब तक 85 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला