प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है और कई जगहों पर जान माल की क्षति भी पहुंची है। नदियों, नालों और डैमों का जलस्तर उफान पर है। हमारे दुमका जिले के संवाददाता ने बताया कि उपराजधानी में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है। तीन दिनों में मूसलाधार वर्षा से मयूराक्षी, भुरभुरी, सिद्धेश्वरी ब्राह्मणी सहित सभी नदियां उफान पर हैं । मसानजोर डैम के निकट भूस्खलन से दो दुकान जमीनदोज हो गई।
इधर रांची जिले मे भारी बारिश को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। सभी अधिकारियों को मूसलाधार बारिश से होने वाले जानमाल की क्षति/हानि अथवा अन्य आपदा/आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है।उपायुक्त द्वारा सम्पूर्ण जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।