शेल कंपनियां बनाकर पांच हजार करोड़ से अधिक के फर्जी लेन-देन के मामले में जमशेदपुर सेंट्रल एक्साइज जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने कोलकाता के साल्ट लेक सेक्टर में छापेमारी कर जुड़वा भाई अमित गुप्ता और सुमित गुप्ता भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सेंट्रल एक्साइज जीएसटी इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लगभग तीन हजार करोड़ के फर्जी चालान के माध्यम से कारोबार की पुष्टि हो गई है। जिसकी एवज में साढ़े पांच सौ करोड रुपए से अधिक की राशि दोनों भाइयों ने अवैध रूप से हासिल की है। शेल कंपनियां बनाकर दोनों भाइयों ने अपना नेटवर्क पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, असम, दिल्ली समेत विदेश में चीन तक फैला रखा है। उन्होंने बताया कि जांच का दायरा बढ़ाने पर पांच हजार करोड़ से अधिक का मामला सामने आएगा। उन्होंने बताया कि हवाला ऑपरेटर की मदद से दोनों भाई चीन भागने की तैयारी में थे।
Site Admin | अप्रैल 10, 2024 4:55 अपराह्न | jharkhand news
जमशेदपुर सेंट्रल एक्साइज जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने फर्जी लेन-देन के मामले में छापेमारी कर जुड़वा भाई अमित और सुमित को गिरफ्तार किया
