छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्रों में आज नामांकन पत्रों की जांच की गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में तेईस उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था। इनमें से उन्नीस नामांकन वैध पाए गए। जबकि, चार नामांकन रद्द कर दिए गए।
वहीं, महासमुंद क्षेत्र के लिए उन्नीस अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इनमें से अट्ठारह नामांकन वैध पाए गए। एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है।
इसी तरह, कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए दस अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा था, जिनमें से नौ नामांकन वैध पाए गए। जांच में भारतीय साक्षर पार्टी के उम्मीदवार राजाराम नाग का नामांकन रद्द कर दिया गया है।
दूसरे चरण के तहत अभ्यर्थी आठ अपै्रल तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। इस चरण में छब्बीस अपै्रल को मतदान होगा।