छत्तीसगढ़ में हुए तीसरे चरण के मतदान में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी सहभागिता निभाई। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के सेमरा में निन्यानवे वर्ष के बुजुर्ग आनंद राम राठौर ने मतदान किया। वहीं, बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के चेहरा पारा वार्ड में नब्बे वर्षीय कतवारी राम ने मतदान किया।
इसी तरह, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के सेखवा में दिव्यांग मतदाता शांति बाई माझी ने वोट डाला। इसके अलावा रायगढ़ जिले में दिव्यांग मतदाता तपन चौहान ने मतदान कर दूसरों के लिए मिसाल पेश की।
सरगुजा की जिला आइकॉन थर्ड जेंडर तमन्ना जायसवाल ने भी मतदान कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। वहीं, सरगुजा जिले के भरतपुर स्थित मतदान केन्द्र में नवविवाहित जोड़े ने पहली बार मतदान किया।
वहीं, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में बरमकेला विकासखंड के संजय चौहान ने एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए अपने विवाह की हल्दी रस्म को देवगांव में चुनई मड़वा थीम पर बनाए गए मतदान केन्द्र पर पूरा किया। इस मतदान केन्द्र को विवाह की थीम पर सजाया गया था।
उधर, रायगढ़ जिले के कचकोबा और बलरामपुर जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के मतदाताओं ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं, बिलासपुर के कोटा ब्लॉक में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बिरहोर के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया।
इस बीच, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट-गाईड के विद्यार्थी मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की मदद करते नजर आए। मतदान मित्र के रूप में छात्र-छात्राओं ने बुजुर्ग और दिव्यांगो को सहारा देकर उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाया। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी।
Site Admin | मई 7, 2024 8:38 अपराह्न | Chhattisgarh news | Elections 2024
छत्तीसगढ़ में हुए तीसरे चरण के मतदान में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी सहभागिता निभाई
