छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद इकतालीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन आज राजनांदगांव से चार और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने अपना नाम-निर्देशन पत्र वापस लिया। वहीं, कांकेर लोकसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। इस सीट पर नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
वहीं, राजनांदगांव में पन्द्रह और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से सत्रह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में इन तीनों संसदीय क्षेत्रों में छब्बीस अपै्रल को मतदान होगा। इन लोकसभा सीटों के लिए छह हजार पांच सौ सड़सठ मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
Site Admin | अप्रैल 8, 2024 7:35 अपराह्न | Chhattisgarh news | ELECTIONS UPDATE | RAIPUR NEWS
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत नाम वापसी के बाद 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में