मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 7, 2024 8:34 अपराह्न | Elections 2024 | UTTAR PRADESH NEWS

printer

छत्तीसगढ़ के 7 संसदीय क्षेत्रों में मतदान को लेकर युवा, महिला और बुजुर्ग सहित सभी वर्गों के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया

छत्तीसगढ़ के 7 संसदीय क्षेत्रों में मतदान को लेकर युवा, महिला और बुजुर्ग सहित सभी वर्गों के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही अधिकांश मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की भीड़ रही और वे तेज धूप तथा गर्मी की परवाह न करते हुए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। कई मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए छाया और पेयजल के अलावा नींबू पानी और शरबत की व्यवस्था की गई थी। साथ ही मतदाताओं के बैठने के लिए बैंच और कुर्सियां भी रखी गई थीं। वहीं, मतदान दलों को मेडिकल किट उपलब्ध कराए गए थे, जिसमें जरूरी दवाएं और ओआरएस घोल शामिल था।
तीसरे चरण के मतदान में राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन ने रायपुर के सिविल लाईन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के गृहग्राम बगिया में सपरिवार मतदान किया।
इसी तरह, मंत्री रामविचार नेताम ने भी अपने परिवार के साथ बलरामपुर जिले के सनवाल गांव में वोट डाला। जबकि, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत और कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने सक्ती जिले के सारागांव में मतदान किया।
इधर, राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर के धरमपुरा स्थित मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।