छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के जमतोली स्थित मतदान केन्द्र में वोट डालने जा रहे एक व्यक्ति की अचानक गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है कि यह व्यक्ति मतदान केन्द्र में पहुंचते ही अचानक गिर पड़ा। इसके बाद उसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
दूसरी ओर, बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में स्थित जवाहर नगर मतदान केन्द्र में मतदान के दौरान मधुमक्खियों के हमले में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल दो अन्य लोगों को कुसमी रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों ने सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
वहीं, कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत हाथी प्रभावित ग्राम भूडूपानी और गोदवारी के मतदाताओं को प्रशासन द्वारा गांव से करीब चार किलोमीटर दूर मड़ई मतदान केन्द्र तक सुरक्षित पहुंचाया गया। इसके अलावा हाथी प्रभावित ग्राम खोरंगापारा में वनकर्मियों ने लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को सतर्कता के साथ मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
जशपुर जिले के ग्राम गंझियाडीह स्थित मतदान केन्द्र में अचानक सांप निकलने से मतदाताओं में हड़कंप मच गया। इसके बाद कोतबा से सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया, जिसकी मदद से सांप को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। इसके बाद मतदान सुचारू रूप से चलता रहा।