मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बालोद में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज ने आज बालोद में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री अनिला भेंडिया, विधायक कुंवर सिंह निषाद, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष संतराम नेताम और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बीरेश ठाकुर उपस्थित थे।

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिव डॉक्टर चंदन यादव ने आज रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर वार रूम के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव विजय जांगिड़, प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू और वार रूम प्रभारी शैलेष नितिन त्रिवेदी सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।