मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 9, 2024 5:18 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS | चैत्र नवरात्र

printer

चैत्र नवरात्र के पहले उत्तराखंड के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालु, देवी शैलपुत्री की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। सुबह से ही राज्य के प्रमुख देवी के मंदिरों में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। हरिद्वार में चंडी देवी मंदिर, मंशा देवी, दक्ष प्रजापति समेत अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए आज तड़के से ही भक्तों की भारी भीड़ जमा है। इधर, देहरादून के डाट काली मंदिर, सर्वे चौक स्थित दुर्गा मंदरि समेत प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे हैं। टिहरी जिले के प्रसिद्ध सुरकंडा देवी, कंुजापुरी, पौड़ी जिले के धारी देवी मंदिर, देवगढ़, रुद्रप्रयाग जिले में कालीमठ, कालीशिला, जोशीमठ में नृसिंह मंदिर व नवदुर्गा मंदिर, उत्तरकाशी जिले में कुटेटी देवी व महिषासुरमर्दिनी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी नवरात्रि का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। 

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला