प्रदेशभर में शक्ति आराधना का पर्व चैत्र नवरात्री पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्री के दूसरे दिन आज श्रद्धालु देवी दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना कर रहे हैं। हरिद्वार जिले के चंडी व मनसा देवी मंदिर, रुद्रप्रयाग जिले के सिद्धपीठ कालीमठ में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है। पौड़ी जिले में स्थित धारी देवी, टिहरी जिले के चंद्रबदनी और सुरकुंडा देवी, चमोली के जोशीमठ नृसिंह मंदिर, नैनीताल के नैना देवी, अल्मोड़ा के नंदा देवी, उत्तरकाशी के शक्ति मंदिर समेत अन्य मंदिरों में नवरात्र पर विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं। नवरात्र पर मंदिरों को विशेष तरीके से सजाया गया है।
Site Admin | अप्रैल 10, 2024 4:34 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
चैत्र नवरात्री के दूसरे दिन उत्तराखंड में श्रद्धालुओं ने विभिन्न देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना की
