मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित संख्या को देखते हुए 31 मई तक ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक रहेगीः सीएम धामी

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित संख्या को देखते हुए 31 मई तक ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक रहेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं और पेयजल व बिजली आपूर्ति को लेकर आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। श्री धामी ने संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित करने के लिए टूर ऑपरेटरों के लिए दिशानिर्देश जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण के चारधाम यात्रा पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस और पर्यटन विभाग आपसी समन्वय से प्रदेश के अन्य धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों के लिए डायवर्जन प्लान तैयार करें। उन्होंने अधिकारियों को यात्रा मार्ग और चारधाम में पेयजल और बिजली की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘पिरूल लाओ, पैसे पाओ’’ अभियान को राज्य के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जंगल की आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और जल्द ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा।