चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा तेरह लाख के पार पहुंच गया है। अब तक तेरह लाख छत्तीस हजार सात सौ सड़सठ तीर्थ यात्री चारों धाम के दर्शन कर चुके हैं। सबसे अधिक तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम में अब तक साढे पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किये हैं। बदरीनाथ धाम में लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने अब तक दर्शन कर लिये हैं। वहीं, उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दर्शन करने वालों का आंकडा पौने तीन लाख के आसपास पहुंच गया है।
Site Admin | मई 30, 2024 5:44 अपराह्न | CHARDHAM YATRA
चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा तेरह लाख के पार पहुंचा
