मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 7, 2024 6:21 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS | SVEEP

printer

चम्बा: लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने एक और अनूठी पहल की

लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने एक और अनूठी पहल की है। अब उचित मूल्य की दुकानों में लोगों को राशन के साथ. साथ लोकसभा चुनाव में मतदान करने के आमंत्रण पत्र और अपील पोस्टर भी दिए जाएंगे। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने आमंत्रण पत्र और अपील पोस्टरों को लांच किया है। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चम्बा राहुल चौहानए सहायक आयुक्त पीपी सिंहए एसडीएम अरुण शर्मा और स्वीप के जिला नोडल अधिकारी अरविंद सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से अब जिला में स्थित 500 से अधिक उचित मूल्य की दुकानों पर राशन लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों को आमंत्रण पत्र और पोस्टर दिए जाएंगे। इसके माध्यम से लोगों से सभी काम छोड़कर 1 जून को मतदान करने की अपील की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान के दिन लोग पहचान पत्र रूप में अपने साथ 12 प्रकार के विभिन्न पहचान पत्र ला सकते हैं। इनमें आधार कार्डए पैन कार्डए ड्राइविंग लाइसेंसए पासपोर्टए यूनिक डिसेबिलिटी कार्डए मनरेगा जॉब कार्डए स्वास्थ्य बीमा कार्डए पेंशन दस्तावेजए सेवा पहचान पत्रए एनपीआर. आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्डए बैंक अथवा डाकघर की फोटो युक्त पासबुक और एमपीए एमएलए व एमएलसी को जारी आई कार्ड शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि स्वीप के अंतर्गत जिला चम्बा में रोजाना विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में नोडल अधिकारियों की अगुवाई में नियमित कार्य कर रही हैं।