देशभर के साथ ही चतरा लोक सभा सीट के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना से पहले चतरा जिला प्रशासन सभी तैयारियां पूरी करने में जुटा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमेश घोलप ने आज मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। वहीं संबंधित अधिकारियों को चार जून को सुबह साढ़े पांच बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया है। उन्होंने मतगणना केंद्र पर मेडिकल सुविधा, पीने के पानी की उपलब्धता, पंडाल और साउंड सिस्टम व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
Site Admin | मई 30, 2024 7:26 अपराह्न | jharkhand news
चतरा लोक सभा सीट के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना से पहले चतरा जिला प्रशासन सभी तैयारियां पूरी करने में जुटा
