सितम्बर 30, 2024 5:23 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS | SHIMLA NEWS

printer

ग्राम सभा बैठकों  में “नशा नहीं- जिंदगी चुनो”  विषय  एजेंड़े के  रूप में होगा शामिल –उपायुक्त

ज़िला की समस्त ग्राम पंचायतों  में 2 अक्तूबर को  आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा बैठकों  में “नशा नहीं- जिंदगी चुनो”  विषय को एजेंड़े के  रूप में शामिल किया जाएगा। उपायुक्त मुकेश  रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत स्तर पर नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी और जागरूकता को लेकर  2 अक्तूबर को  आयोजित होने वाली ग्राम सभा बैठकों  में  पूर्व में जारी किए गए विभिन्न एजेंडा  बिंदुयों सहित  नशा नहीं- जिंदगी चुनो” को  भी एजेंड़े के  रूप में शामिल किया  गया है। 
 
उन्होंने बताया कि ग्राम सभा बैठकों के दौरान नशे के दुष्प्रभावों  की जानकारी और जागरूकता को लेकर  व्यापक  चर्चा   की जाएगी  तथा लोगों को नशीली दवाओं और पदार्थों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में   भी जागरूक किया  जाएगा ।