गोड्डा जिले के लालमठिया के राजमहल कोल परियोजना के हुर्राशि कोयला खनन क्षेत्र का तकनीकी निदेशक नीलाद्री राय ने निरीक्षण किया। दो दिनों के दौरे पर आए तकनीकी निदेशक ने कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। तकनीकी निदेशक ने कहा कि कोयला खदान को लेकर सुरक्षा का सारा ध्यान रखा जाना चाहिए।
Site Admin | मई 7, 2024 5:28 अपराह्न | jharkhand news
गोड्डा: राजमहल कोल परियोजना के हुर्राशि कोयला खनन क्षेत्र का तकनीकी निदेशक नीलाद्री राय ने निरीक्षण किया
