जून 20, 2024 4:42 अपराह्न | International Yoga day | IYD2024 | jharkhand news

printer

 खूंटी में आज योग दिवस के लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

 खूंटी में आज योग दिवस के लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। योग रैली में राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय खूंटी के विद्यार्थी के साथ जिले के आयुष पदाधिकारी चंद्रशेखर झा, योग शिक्षक  समेत सभी योग। शिक्षक और राजकीयकृत विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थी। योग रैली में विद्यार्थियों ने बैनर पोस्टर लेकर लोगों को योग से होने वाले लाभ के बारे में की जानकारी दी।