मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 8, 2024 8:30 अपराह्न | jharkhand news

printer

खूंटी के भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में परिवारवाद नहीं होगा

खूंटी के भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्वकाल में परिवारवाद नहीं होगा। किसी सांसद की पत्नी, बहन और बेटी को टिकट नहीं मिलेगा बल्कि भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि वे इस बात का ध्यान दें कि चुनाव में प्रत्येक बूथ में मोदी का नाम होगा मोदी के नाम पर ही झारखण्ड के सभी चौदह सीटों में मतदान होगा और निश्चित रूप से देश मे 400 पार सीटों में झारखण्ड के सभी 14 सीट भी शामिल होंगे। लोकसभा प्रभारी लक्ष्मीकांत ने राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर कहा कि हाथ हिलाने वाले हाथ हिलाते रह जाएंगे और भाजपा 400 पार का आंकड़ा छू लेगी। इधर इंडिया गठबंधन में शामिल झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने आज रांची में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। श्री भट्टाचार्य ने भाजपा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी के सराइकेला में दिए एक बयान पर कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा को इस अमर्यादित बयान के लिए जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता आगामी लोकसभा चुनाव मे इसका माकूल जवाब देगी।