अगस्त 16, 2024 9:11 अपराह्न | Cabinet Decisions

printer

 केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने देश में तीन नई मेट्रो रेल परियोजनाओं और दो नए हवाई अड्डों के निर्माण की स्‍वीकृति दी

 केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने देश में तीन नई मेट्रो रेल परियोजनाओं और दो नए हवाई अड्डों के निर्माण की स्‍वीकृति दी। इन परियोजनाओं में 15 हजार छह सौ करोड़ रूपये की लागत से बेंगलूरू मेट्रो का तीसरा चरण, 12 हजार दो सौ करोड़ रूपये का ठाणे रिंग मेट्रो तथा तकरीबन तीन हजार करोड़ रूपये की लागत से पुणे मेट्रो रेल विस्‍तार परियोजना शामिल है। 
 
मंत्रिमण्‍डल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने नई दिल्‍ली में बताया कि बेंगलूरू मेट्रो परियोजना से शहर में यातायात सुव्‍यवस्थित करने में मदद मिलेगी। 
 
श्री वैष्‍णव ने कहा कि मंत्रिमण्‍डल ने बिहार के बिहटा तथा पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे में नई इकाईयां बनाने को स्‍वीकृति दी है। उन्‍होंने कहा कि एक हजार पांच सौ 49 करोड़ रूपये की लागत से बागडोगरा हवाई अड्डे पर नई इकाई विकसित की जाएगी। उन्‍होंने बताया कि बिहटा में इसकी लागत एक हजार चार सौ तेरह करोड़ रूपये होगी।
 
केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में अब तक एक दशमलव पांच चार लाख करोड रूपये की बुनियादी क्षेत्र की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। आज की घोषणा के साथ ही इन परियोजनाओं में लागत दो लाख करोड रूपये हो गई है।