किसानों की दो लाख रुपये तक की ऋण माफी के लिए राज्य सरकार ने पहल तेज कर दी है। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने आज उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को किसानों की एनपीए माफी के लिए बैंकों से बातचीत करने का निर्देश दिया, ताकि सरकार की इस योजना का ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ मिल सके। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
Site Admin | जून 20, 2024 8:14 अपराह्न | jharkhand news
किसानों की दो लाख रुपये तक की ऋण माफी के लिए राज्य सरकार ने पहल तेज कर दी