मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 30, 2024 5:53 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS | SHIMLA NEWS

printer

किन्नौर: कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने सांगला घाटी का दौरा किया

किन्नौर दौरे के दौरान सोमवार को कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी सांगला घाटी के दौरे पर है। सांगला घाटी के प्रथम दिन बागवानी मंत्री ने सांगला तहसील के थापासारिंग से केतरा संपर्क सड़क, बौद्ध मंदिर में दीया घर सांगला व वन विश्राम गृह सांगला के अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण किया। इसके उपरांत बासपा खड्ड पर सीवरेज प्लांट, रेशवाल महिला मंडल भवन से अप्पर रेशवाल तक संपर्क सड़क की आधारशिला भी रखी। नेगी ने बौद्ध मंदिर प्रांगण के नजदीक वर्षा शालिका की आधारशिला व बैठक स्थल की आधारशिला रखा। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री का स्थानीय  ग्रामीणों ने किन्नौरी पारम्परिक वाद्य यंत्र सहित फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।