अप्रैल 8, 2024 8:33 अपराह्न | ED NEWS | jharkhand news

printer

कांग्रेस से बडकागांव की विधायक अंबा प्रसाद रांची के हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची

कांग्रेस से बडकागांव की विधायक अंबा प्रसाद आज रांची के हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दिए गए समन के आधार पर जांच में सहयोग के लिए अंबा प्रसाद क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के जांच में वह पूरी तरह से सहयोग करेंगी। अंबा प्रसाद ने कहा कि उन्होंने किसी का कुछ नहीं बिगड़ा है, इसलिए प्रवर्तन निदेशालय की जांच और पूछताछ से उन्हें किसी प्रकार का डर नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष होनी चाहिए। एक सवाल के जवाब में प्रसाद ने कहा कि निश्चित रूप से प्रवर्तन निदेशालय की यदि पूछताछ की प्रक्रिया नहीं होती तो वह लोकसभा चुनाव लड़ती।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला