मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 14, 2024 7:49 अपराह्न | Assembly Elections

printer

कश्‍मीर घाटी में विधानसभा चुनाव प्रचार तेज हो गया है

 

 

कश्‍मीर घाटी में विधानसभा चुनाव प्रचार तेज हो गया है। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।

    नेशनल कान्‍फ्रेन्‍स के कार्यकारी उपाध्‍यक्ष उमर अब्‍दुल्‍ला ने दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग जिले के अशमुकाम में एक रैली को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि नेशनल कान्‍फ्रेन्‍स लोगों की वास्‍तविक आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्‍व करती है। उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी सत्‍ता में आने पर लोगों के हितों के लिए कार्य करेगी। भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय कार्यकारणी सदस्‍य और जम्‍मू-कश्‍मीर वक्‍फ बोर्ड की अध्‍यक्ष डॉक्‍टर सय्यद दरख्शां अंद्राबी ने दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा जिले अबाहामा में एक रैली को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्‍होंने युवा मतदाताओं से अपील की है कि वे वर्षों से चली आ रही वंशवाद की राजनीति से बचें।

    पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्‍यक्ष और बड़गाम में खानसाहिब विधानसभा क्षेत्र के उम्‍मीदवार हकीम मोहम्‍मद यासिन बड़गाम में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वंशवाद की राजनीति ने हमेशा जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों के हितों के साथ समझौता किया है।