दिसम्बर 14, 2025 7:11 पूर्वाह्न | jharkhand news

printer

एम्स दिल्ली ने स्ट्रोक के इलाज़ के लिए किया सुपरनोवा स्टंट नामक स्वदेशी उपकरण का परीक्षण

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स, नई दिल्ली ने स्ट्रोक के इलाज़ के लिए सुपरनोवा स्टंट नामक स्वदेशी उपकरण का पहली बार ​​परीक्षण किया है। 
 
एम्स ने बताया कि इस उपकरण को भारतीय परिवेश के हिसाब से डिजाइन किया गया है जहां पश्चिमी देशों के मुकाबले कम उम्र में ही लोग स्ट्रोक के शिकार हो रहे हैं। 
 
संस्थान ने कहा कि सुपरनोवा स्टंट का निर्माण अब देश में ही किया जाएगा। इससे प्रतिवर्ष स्ट्रोक का शिकार होने वाले 17 लाख से अधिक लोगों को सहायता मिलेगी।