राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए ने नक्सली संगठनों से गठजोड़ के आरोप में जदयू की पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी के गया स्थित आवास समेत पांच अन्य स्थानों पर छापेमारी की है। एजेंसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान मनोरमा देवी के आवास से चार करोड़ तीन लाख रूपये, दस हथियार, कई कागजात, पेन ड्राईव, मोबाईल फोन और लैपटॉप समेत कई डिजीटल उपकरण बरामद किये गये हैं। इधर, एनआईए ने भभुआ बाजार स्थित एक प्रिटिंग प्रेस में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किये गए।
Site Admin | सितम्बर 20, 2024 3:41 अपराह्न | bihar news | RANCHI NEWS
एनआईए ने नक्सली संगठनों से गठजोड़ के आरोप में जदयू की पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी के गया स्थित आवास समेत पांच अन्य स्थानों पर छापेमारी की
