उत्तर प्रदेश में तीन चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों और वरिष्ठ नेताओं की ओर से जनसभाएं, रैली, रोड-शो, की संख्या बढ़ा दी गयी है। आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौथे चरण के तहत आने वाली सीतापुर और मिश्रिख लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के पक्ष मे दोनों ही जगह पर जनसभाएं की। इस दौरान श्री योगी ने कहा कि सनातन संस्कृति को भला-बुरा कहना, देश की सत्ता, प्रभु श्रीराम और श्रीकृष्ण के अस्तित्व को चुनौती देना आजकल विपक्षी नेताओं के लिए एक फैशन सा बन गया है। देश की जनता वोट की चोट के जरिए इसका हिसाब देगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने नैमिषारण्य के विकास के लिए विभिन्न कार्य किये हैं। आज अयोध्या जिस तरह से नई नजर आ रही है, वैसे ही नैमिषारण्य का भी नया स्वरूप सबके सामने है। उधर कन्नौज में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में कन्नौज मे इत्र व्यापार और उससे संबंधित अन्य कारोबार की दुर्दशा देख कर बहुत दुख हो रहा है। सपा ने हमेशा कन्नौज के कारोबार को दुनिया भर मे जान पहचान दिलाने का काम किया है। वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने खीरी, धौरहरा और सीतापुर सीट के लिए लखीमपुर खीरी में आयोजित संयुक्त जनसभा को संबोधित किया।
Site Admin | मई 7, 2024 7:03 अपराह्न | Elections 2024 | UTTAR PRADESH NEWS
उत्तर प्रदेश में तीन चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी
