मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 9, 2024 6:12 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान

लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी पांच सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान का समय नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है और उम्मीद है कि जल्द ही भाजपा भी अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी। इस बीच, राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस, लोकसभा चुनाव में केवल औपचारिकता पूरी कर रही है। पौड़ी जिले के घुमाकोट बाजार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस में टिकट बांटने से पहले ही बहुत से लोग चुनाव टिकट न लेने के लिए सिफारिश कर रहे थे। सरकार की नीतियों की चर्चा करते हुए श्री धामी ने कहा कि वर्तमान सरकार जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखकर योजनांए बनाती है। 

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला