इस वर्ष उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के साथ केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खोले गए थे। इसके बाद 12 मई को बद्रीनाथ धाम और 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए। तब से केवल एक महीने में 20 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ में 7 लाख 85 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार की पूजा-अर्चना की। वहीं बद्रीनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 5 लाख से अधिक है। साथ ही उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में 7 लाख 20 हजार से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे हैं। इसके अलावा 55 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसिद्ध सिख धाम हेमकुंड साहिब के दर्शन किये।
Site Admin | जून 11, 2024 8:22 अपराह्न | CHARDHAM YATRA | UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह
