मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे उत्साह के साथ जारी, 6 लाख 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए चारधाम दर्शन

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे उत्साह के साथ जारी है। अबतक 6 लाख 40 हजार से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। पिछले 10 दिनों में 2 लाख 81 हजार 713 से अधिक तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ की यात्रा की है, जबकि 1 लाख 20 हजार से अधिक भक्तों ने बदरीनाथ में पूजा-अर्चना की। वहीं उत्तरकाशी स्थित यमुनोत्री धाम में अबतक 1 लाख 25 हजार 608 और गंगोत्री धाम में 1 लाख 12 हजार 508 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में दर्शन के लिए आज भी रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं। इस बीच, जिलें के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने गंगोत्री धाम का निरीक्षण कर अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर वन-वे व गेट सिस्टम का कडाई से पालन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों से फीड बैक भी लिया।