मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए अब तक 29 लाख 52 हजार 931 श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए अब तक 29 लाख 52 हजार 931 श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। उधर, ऑफलाइन पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज से हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण फिर से शुरू हो जाएंगे। तीर्थयात्रियों के उत्साह का आलम यह है कि उन्हें मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। देर रात तक दर्शन करने पड़ रहे हैं। पिछले साल 22 अप्रैल से 18 नवंबर तक चली चारधाम यात्रा में 56 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। वर्ष 2020 और 2021 में कोविड काल के चलते चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से संचालित नहीं हो पाई थी। वर्ष 2021 में 5 लाख 29 हजार और 2020 में तीन लाख तीस तीर्थयात्री पहुंचे थे। 2019 में यह आंकड़ा 34 लाख 77 हजार था।