सितम्बर 21, 2024 3:58 अपराह्न | kedarnath yatra | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखंड में केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग चिड़वासा के भैरवमंदिर के समीप ध्वस्त, आवाजाही बंद

उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग चिड़वासा के भैरवमंदिर के समीप आज तड़के पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इसके चलते इस मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है। हालांकि आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है। मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बल मौके पर पहुंचे और आवाजाही के लिए वैकल्पिक रास्त खोला। लिनचोली और केदारनाथ क्षेत्र में नेटवर्क ना होने के कारण सूचनाओं के आदान-प्रदान करने में परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ से वापस आने वाले करीब ढाई हजार यात्री वर्तमान में भीम बाली और लिनचोली के बीच में हैं। श्रद्धालुओं से अपील कि गई है कि वे जिस स्थान पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रहकर इन्तजार करें। मार्ग सुचारु होने पर केदारनाथ से जंगलचट्टी के बीच दर्शन कर वापस आ रहे श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के आधार पर निकाला जायेगा।

 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला