उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट आज अक्षय तृतीय पर्व के अवसर सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गये हैं। इसके साथ ही प्रदेश में चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है। कपाटोद्घाटन के समय सेना के बैंड और भजन कीर्तन तथा जय श्री केदार के उद्घोष से केदारनाथ धाम गुंजायमान रहा। साथ ही हेलीकॉप्टर से केदारनाथ मंदिर पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु केदारपुरी में मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश-दुनिया की खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधांए उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
Site Admin | मई 10, 2024 4:48 अपराह्न | kedarnath yatra | UTTARAKHAND NEWS | केदारनाथ धाम के कपाट
उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज
