अप्रैल 9, 2024 8:09 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखंड परिवहन विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी जिले से 700 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त किया

परिवहन विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी जिले से 700 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त किया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि इन चार जिलों से प्राप्त यह राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 87 करोड़  रुपए ज्यादा है। उन्होंने कहा कि इस नए वित्तीय वर्ष में यह राजस्व धनराशि और अधिक बढ़ाने के प्रयास किए जांएगे।