दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान कराने के लिए चंपावत जिले में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं और इसी के तहत बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग का प्रथम चरण 9 अप्रैल तक सम्पन्न होगा। इस दौरान जो मतदाता, मतदान करने से छूट जाएंगे वे 11 अप्रैल को मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
Site Admin | अप्रैल 5, 2024 4:13 अपराह्न | CHAMPAWAT NEWS | Dehradun News | UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड: दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान कराने के लिए चंपावत जिले में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया
