हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के बादशाहपुर में भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा की। उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास देश के विकास का कोई विजन नहीं है। सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश व उत्तराखंड का तेजी से विकास हुआ है और इस अवधि में देश के हर वर्ग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेहतर कार्य किया है। इस बीच, आज गढ़वाल लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश-गोदियाल ने विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा। वहीं, हरिद्वार-लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र रावत के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लालकुर्ती और ढंढेरा में जनसंपर्क कर क्षेत्र वासियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
Site Admin | अप्रैल 10, 2024 4:30 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड के हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के बादशाहपुर में भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा की
