उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान संपन्न हो गया है। वोटिंग समाप्त होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट को स्ट्रॉंग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच रखा गया है। सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बल और पुलिस को लगाया गया है। इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने उत्तरकाशी जिले में स्थापित स्ट्रॉंग रूम और मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक लेकर मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा। डॉ. पुरूषोत्तम ने स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को निरंतर चॉक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता और मतगणना के लिए तय नियमों व प्रक्रियाओं का पूरी तरह से अनुपालन करने को भी कहा।
Site Admin | मई 7, 2024 3:49 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS | लोकसभा चुनाव
उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उत्तरकाशी जिले में स्थापित स्ट्रॉंग रूम और मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया
