उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान श्री कुमार ने भारतीय न्याय संहिता के क्रियान्वयन से संबंधी विषय पर केंद्र गृह सचिव से चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए विशेष अभियान और योजनाओं की रूपरेखा पर भी बात की। साथ ही राज्य पुलिस में सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों और केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग पर भी बातचीत हुई। मुलाकात के दौरान उत्तराखंड पुलिस बल को अत्याधुनिक तकनीक और प्रशिक्षण के माध्यम से और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने राज्य की कानून व्यवस्था विशेषकर महिला सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।