प्रदेश में आज मौसम का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। राज्य के कईं हिस्सों में धूप खिली हुई है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में विभिन्न् स्थानों पर बादल छाए हुए हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में बारिश में बढ़ोत्तरी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने शनिवार और रविवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Site Admin | अप्रैल 10, 2024 3:19 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की बूंदा-बांदी के आसारः मौसम विभाग
