मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 10, 2024 5:54 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखंड के नई टिहरी में आयोजित छह दिवसीय निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

नई टिहरी के नगर पालिका परिषद हॉल में आयोजित छह दिवसीय निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। इस दौरान विधानसभावार मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के छठवें दिन विधानसभा धनोल्टी के 201 पोलिंग पार्टियों के 845 मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा व्यवहारिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सखी बूथ के कार्मिक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा कार्मिकों को उनके कार्य और दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई। कार्मिकों को ईवीएम को खोलना, बंद करना, सील करना, पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं रिपोर्ट, मतदान की तैयारी के विभिन्न चरण आदि के विषय में बताया गया। नोडल ट्रेनर अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल के मुताबिक अधिकारियों की निर्वाचन संबंधी शंकाओं का समाधान किया गया है ताकि चुनाव के दौरान कोई असुविधा न हो।