मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 2, 2024 6:04 अपराह्न | Dehradun News | UTTARAKHAND MAUSAM

printer

उत्तराखंड के देहरादून और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना

प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में देहरादून और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने राज्य के मौसम के संबंध में और अधिक जानकारी दी।इस बीच, भारी बारिश और भूस्खलन के कारण चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग विभिन्न स्थानों पर यातायात के लिए बाधित है। वहीं, जिले में हुई भारी बारिश से कर्णप्रयाग विकासखण्ड के सिमली बाजार में 11 घरों और 6 दुकानों में मलबा घुस गया। आवासीय भवनों और दुकानों से मलबा हटाने का काम जारी है।