मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2024 7:43 अपराह्न | CHARDHAM YATRA | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखंड के चारों धामों में तीथ यात्रियों का आवागमन सुव्यस्थित और सुचारू ढंग से जारी

उत्तराखंड के चारों धामों में तीथ यात्रियों का आवागमन सुव्यस्थित और सुचारू ढंग से जारी है। पिछले 10 दिनों में लगभग 7 लाख श्रद्धालुओं ने केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा की है। उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में आज लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रशासन यात्री सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने में जुटा है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने यात्रियों के रिकार्ड संख्या में आगमन को देखते गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित यात्रा मार्गों व पड़ावों पर यात्री सुविधाओं व व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए यमुनोत्री पैदल मार्ग पर रोटेशन के आधार पर तय संख्या में ही घोड़े-खच्चर और डंडी-कंडी का आवागमन सुनिश्चित कराने को कहा। पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा व सहायता के लिए पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों के साथ ही एसडीआरएफ व  एनडीआरएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है।