उत्तरकाशी स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आगामी 10 मई को दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जांएगे। आज पांच गंगोत्री मंदिर समिति के कार्यालय में कपाट उद्घाटन का मुहूर्त निकाला गया। गौरतलब है कि केदारनाथ धाम के कपाट भी 10 मई को खुल रहे हैं, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जांएगे। प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बार भी यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य रहेगा।
Site Admin | अप्रैल 9, 2024 8:37 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS | गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई को खोले जांएगे
उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई को खोले जांएगे
