उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने संस्कृत भाषा की महत्वता को रेखांकित करते हुए कहा है कि संस्कृति को बचाए रखने में संस्कृत भाषा का बहुत बड़ा योगदान है। देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रीमती खण्डूडी ने कहा कि संस्कृत भाषा जीवन शैली का एक हिस्सा है और इस भाषा को सीखने के प्रयास किए जाने चाहिए। इसके लिए उन्होंने विद्यालयों में अंग्रेजी के साथ ही संस्कृत भाषा को भी प्रयोग में लाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सुबह की प्रार्थना, विद्यालय में संस्कृत में बात करने आदि से विद्यालयों में संस्कृत भाषा को बढ़ावा दिया जा सकता है।
Site Admin | जून 7, 2024 5:36 अपराह्न | Dehradun News
उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने देहरादून में संस्कृत कार्यशाला को संबोधित किया