उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में समूह-ग के 4 हजार आठ सौ 73 पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें कई विभागों में समूह-ग की 16 भर्तियों की प्रस्तावित परीक्षा तिथियां शामिल की गई हैं। राज्य आंदोलनकारी आरक्षण के हिसाब से पदों का रोस्टर तय होने के बाद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। इसमें वन दरोगा, पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, कनिष्ठ सहायक जैसी बड़ी भर्तियां भी शामिल हैं। नए कैलेंडर के हिसाब से आयोग इस महीने से लेकर अगले साल सितंबर तक ये भर्ती परीक्षाएं कराएगा।
इसके अतिरिक्त, आयोग ने राज्यपाल सचिवालय में अपर निजी सचिव, विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक, उत्तराखण्ड सूचना आयोग में आशुलिपिक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर, और उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद में आशुलिपिक ग्रेड-2 के 257 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in
पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 18 से 42 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे।