कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के किशन नगर चौक स्थित आत्माराम धर्मशाला में आयोजित बहुउदेशीय शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में श्रमिक कार्ड और आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान भी किया।इस अवसर पर श्री जोशी ने रक्तदान को लेकर समाज में जागरुकता लाने और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब रक्तदान का महत्व लोग समझेंगे तभी नियमित रूप से रक्तदान करने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी।