हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम – एनसीआरटीसी द्वारा दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडॉर पर बन रहे न्यू अशोक नगर स्टेशन पर नौ सौ सोलर पावर पैनल स्थापित किये जायेंगे। इन पैनल को स्टेशन की छत पर लगाया जायेगा, जिससे प्रति वर्ष साढ़े छह लाख यूनिट से ज्यादा की बिजली पैदा होगी।
एनसीआरटीसी ने बताया है कि इस स्टेशन पर वर्षाजल संचयन तंत्र भी स्थापित किया जा रहा है, जिससे स्टेशन के आस पास की हरियाली को विकसित करने में मदद मिलेगी। आरआरटीएस कॉरिडोर पर बने साहिबाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो स्टेशनों के साथ गाजियाबाद और मुरादनगर रिसीविंग सब स्टेशनों पर सोलर प्लांट पहले ही स्थापित किये जा चुके हैं। इन स्टेशनों पर तीन मेगावाट से अधिक की बिजली उत्पादित की जा रही है।