मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 20, 2024 4:38 अपराह्न | jharkhand news | RANCHI NEWS TODAY

printer

आईआईटी आईएसएम धनबाद ने सात एग्जीक्यूटिव मास्टर्स प्रोग्राम प्रस्तुत किए

आईआईटी आईएसएम धनबाद ने सात एग्जीक्यूटिव मास्टर्स प्रोग्राम प्रस्तुत किए हैं। यह आइआइटी आइएसएम के कोलकाता और दिल्ली केंद्र में आनलाइन-हाइब्रिड मोड में संचालित होंगे। आईएसएम ने अपने पांच विभागों के दो और तीन वर्षीय सात कार्यकारी मास्टर्स कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं। इसमें पांच कार्यकारी तकनीकी प्रोग्राम और दो एमबीए प्रोग्राम शामिल हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने बताया कि सभी सात कार्यकारी मास्टर्स कार्यक्रमों का उद्देश्य उच्च स्तर का ज्ञान देना है, एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 10 प्वाइंट स्केल में 50 प्रतिशत सीजीपीए-सीपीआई 5.0 के साथ आवेदन करना आवश्यक है।