असम में पांच विधानसभा सीटों पर कल होने वाले उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य में 9 लाख से अधिक मतदाता 34 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेगें जिसके लिए एक हजार 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात किये गये हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सभी सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी, असम गण परिषद, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल गठबंधन और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। आम आदमी पार्टी ने दो और बोडोलैंड ने एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है। उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम गण परिषद के अध्यक्ष अतुल बोरा, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और रॉकीबुल हुसैन ने अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया।